एनवायरमेंट क्लब के साथ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मनाया वृक्षाबंधन
मेरठ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनवायरमेंट क्लब रक्षाबंधन पर्व से पूर्व पेड़ों को राखी बांधकर लोगों से अपील कर रहा है कि वें प्रकृति और पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लें। आम लोगों के साथ-साथ क्लब की इस पहल से प्रशासनिक अधिकारी भी जुड़ रहे हैं। आज एनवायरमेंट क्लब की टीम के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने आवास पर पेड़ों को इको-फ्रेंडली रक्षासूत्र बांधकर वृक्षाबंधन मनाया और क्लब की पहल की सरहाना की। वहीं सीडीओ शशांक चौधरी ने अपने कार्यालय विकास भवन स्थित पेड़ों को टीम के साथ रक्षासूत्र बांधकर शहरवासियों से अपील की कि अपने आसपास लगे पेड़ों को राखी बांध प्रकृति प्रहरी बनें। इस मौके पर आज क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, प्रतीक शर्मा, विशांत चौहान, प्रशांत शर्मा, अनिरुद्ध पुंडीर, निकिता जैन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment