जीटीबी स्कूल  में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड कि ओर से स्टैंडर्ड राइटिंग कम्पटीशन का भी आयोजन हुआ

 मेरठ।  गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल  कैंट में गुरूवार को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड गाजियाबाद शाखा की ओर से ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। जिसमें बीआईएस विभाग से आए हुए रिसोर्स पर्सन टीडी गाडगिल  ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में जानकारी दी। साथ ही किस तरह से मानक तय किए जाते हैं और किस तरह से मानक की जांच करनी चाहिए इसके बारे में बताया। 

 विद्यालय स्टैंडर्ड क्लब के मैंम्बर्स के लिए एक स्टैंडर्ड राइटिंग कांपटीशन का भी आयोजन किया। बच्चों को प्रैशर कुकर के मानकों को बताने का टास्क दिया गया जिसको सभी बच्चों ने भली भांति पूर्ण किया। जिसमें पहला नगद पुरस्कार शुभ गोयल एवं प्रखर जैसवाल दूसरा पुरस्कार अनुष्का धीमन एवं पार्थ भारद्वाज व तीसरा नगद पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम भव्य राज राठी एवं करन छरी की रही। बाकी बचे हुए टीम मैंम्बर्स को भी नगद राशि सांत्वना पुरस्कार स्वरूप दी गई।कार्यक्रम का आयोजन बीआईएस टीम की मैंटोर पूजा मेहता एवं शीरी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया तथा सभी बच्चों की कार्यकुशलता की सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts