कारखाने में काम कर रहे युवक की कैंची घोंपकर हत्या
सीसीटीवी में हत्या कर वीडियो हुआ वायरल पुलिस , जांच में जुटी
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के लिसाडी रोड एक कैंची के कारखाने में एक युवक की वहीं पर कार्य करने वाले एक युवक ने सीने में कैंची घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आराेपी वहां से फरार हो गया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर जांच पडताल करने में जुट गयी है। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।
दानिश लिसाड़ी रोड स्थित काले जादू वाली गली महबूब के कारखाने में कैचियों पर पॉलिस करने का काम करता था। बुधवार रात 1 बजे काम के दौरान दानिश की मजाक-मजाक में सहकर्मी फरहान से कहासुनी हो गई। फिर दोनों में हाथापाई हो जाती है। इसके बाद फरहान कैंची उसके सीने में घोंप देता है। इसके बाद दानिश की मौके पर ही मौत हो गई।कारखाना मालिक महबूब ने घटना की जानकारी दानिश के परिवार वालों को दी। सूचना पाकर दानिश के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। परिजन दानिश को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक दानिश (30) श्यामनगर का रहने वाला था। उसकी शादी सद्दीकनगर की रहने वाली फईमा के साथ 7 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी इनाया (4) और बेटा उजेफा (2), छोटी बेटी आलिया (7) महीने की है।मृतक दानिश की बहन गुड़िया का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पत्नी फईमा रोते-रोते बेहोश हो गई। परिवार वालों का कहना है कि गुड़िया का दानिश इकलौता भाई था, अब गुड़िया की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। दानिश के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।
मजाक के चलते दोनों में कहासुनी
ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया,''आरोपी फरहान और दानिश कैंचियों पर पॉलिस करने का काम करते थे, पॉलिस करने के दौरान मजाक के चलते दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान आरोपी फरहान ने दानिश को कैंची मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटनास्थल से कैमरों की DVR को कब्जे में ले लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment