युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत ,गले में मिले निशान
परिवार के चार को पूछताछ के लिए हिरासत में
मेरठ। थाना इंचौली थाना क्षेत्र के गांव मंसूरी में मंगलवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजन मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे, तभी मृतक के दोस्त घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिवार के 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
मसूरी निवासी अंकित 26 वर्ष पुत्र शीशपाल की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिवार वाले मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। अंकित की मौत की जानकारी मिलने पर मृतक का दोस्त अंशुल गुर्जर अपने साथियों को लेकर मृतक के घर पहुंचा और हंगामा कर दिया। अंशुल का आरोप था कि अंकित सोमवार रात्रि तक बिल्कुल सही था और सुबह उसकी मौत होना हत्या की ओर इशारा कर रही है।दोस्तों ने बताया कि मृतक की गर्दन पर चोट के निशान हैं। हंगामे की सूचना मिलने पर इंचोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृतक अंकित के परिवार वालों से पूछताछ करने लगी।
इस दौरान परिवार वालों ने पहले अंकित की मौत बीमारी के चलते होना बताया। पुलिस की सख्ती के बाद परिवार वाले मृतक द्वारा सुसाइड करने की बात कहने लगे, जिसके बाद पुलिस ने मृतक अंकित के पिता भाई भाभी सहित परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया।
अंकित के दोस्त अंशुल ने बताया कि अंकित का उसके भाई अंकुर से किसी बात को लेकर सोमवार रात्रि विवाद हुआ था। उसी के चलते उसकी हत्या की गई है। मृतक के दोस्तों द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।26 वर्षीय अंकित बुटीक का काम करता था। और ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस से भी जुड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, प्राथमिक जांच में मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी इंचोली सूर्यदीप सिंह का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के दोस्तों परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अंकित के कुछ परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment