खेल दिवस पर रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,  में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रस्सा -कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के  प्रांगण में किया गया । 

जिसमें प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने फ़ीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रथम प्रतियोगिता राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा रेंजर्स के बीच संपन्न हुई।  जिसमें छात्राओं ने उत्साह से तथा अपना दमख़म लगाकर प्रतिभागी रही और तीन मैच के परिणाम स्वरूप निर्णायक भूमिका में आकर एनसीसी की टीम ने प्रतियोगिता अपने नाम की और विजयी स्थान प्राप्त किया । सद्भावना मैच छात्राओं तथा प्राध्यापिका शिक्षिकाओं के बीच सम्पन्न हुआ था ।जिसमें दोनों ही प्रतिभागी टीमों ने ही मनोरंजक रूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर अनीता गोस्वामी ने आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के सफल होने तथा सम्पन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंजू सिंह ने समस्त विजयी छात्राओं को पुरस्कृत कर उनको बधाई दी । कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर भारती शर्मा ,डॉक्टर जितेंद्र ,डॉक्टर पूनम भंडारी के अतिरिक्त डॉक्टर भारती दीक्षित ,डॉक्टर अनुजा गर्ग, डॉक्टर गीता चौधरी ,डॉक्टर मोनिका चौधरी ,डॉक्टर सुधा रानी सिंह ,स्वर्णलता क़दम तथा प्राध्यापक उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts