परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने किया आनंद मंगल इंफ्रा डेवलपर्स द्वारा स्थापित सीबीजी प्लांट का उद्घाटन
मेरठ । गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रख्यापित जैव ऊर्जा नीति 2022 के अन्तर्गत मैसर्स आनन्दमंगल इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा०लि० मोहकमपुर मेरठ द्वारा ग्राम जीतपुर मार्ग पर सकौती शुगर मिल के पास स्थापित 5.4 टन प्रतिदिन क्षमता के सीबीजी प्लांट (सी.एन.जी.) का उद्घाटन/शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुनील कुमार परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा किया गया। मैसर्स आनन्दमंगल इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा लि मोहकमपुर के निदेशक विवेक गर्ग द्वारा सभी का स्वागत किया गया और उन्होने बताया कि उपरोक्त प्लांट में प्रेस मढ (मैली) एवं गोबर रॉ मटेरियल के रूप में प्रयोग किया जायेगा। प्रेस मढ (मैली) क्रय किये जाने हेतु सकौती शुगर मिल से अनुबंध किया गया है।
परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में उपरोक्त प्लांट के अतिरिक्त जैव ऊर्जा नीति 2022 के अन्तर्गत अभी तक ग्राम बहादुरपुर मवाना मैसर्स सर्किल सीबीजी इण्डिया प्रा लि द्वारा 14.5 टन प्रतिदिन एवं ग्राम महलका मे मैसर्स महलका बायो एनर्जी प्रा.लि. द्वारा 6.5 टन प्रति दिन एवं ग्राम नंगलापातू मेरठ मैसर्स बोनफायर सप्लाई लॉजिटेक प्रा.लि. द्वारा 10 टन प्रति दिन क्षमता के सी.बी.जी. प्लांट के स्थापना कार्य प्रगति पर है। सी०बी०जी० प्लांट की स्थापना पर राज्य सरकार/यूपी नेडा द्वारा रूपये 75 लाख प्रति टन का अनुदान दिया जा रहा है। इस नीति के अन्तर्गत मैसर्स आनन्दमंगल इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा. लि. मोहकमपुर मेरठ को रूपये 4 करोड़ 5 लाख का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि अनिल वर्मा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एवं दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग मेरठ एवं प्रमोद भूषण शर्मा परियोजना प्रभारी यूपी नेडा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment