यातायात में नासूर बन रहे अवैध ई रिक्शा को किया जाएगा सीज 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ई-रिक्शा के रूट निर्धारण के संबंध में बैठक

मेरठ। बृहस्पतिवार को  कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में ई-रिक्शा के रूट निर्धारण के संबंध में बैठक की गयी ताकि शहरवासी को जाम से निजात मिल सके। जिलाधिकारी द्वारा शहर में संचालित अवैध ई-रिक्शा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

 उन्होने कहा कि बिना पंजीयन, बिना फिटनेस, बिना कर, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा का संचालन पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में अवैध ई-रिक्शा का संचालन बंद कराना सुनिश्चित करें अन्यथा अवैध ई-रिक्शा संचालित पाये जाने पर उन्हें सीज करते हुये डिस्मेंटल की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि नई ई-रिक्शा खरीदने हेतु संभागीय परिवहन कार्यालय मेरठ द्वारा सहयोग किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, आरटीओ, एआरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts