कुटुंब प्रबोधन से बनेगा श्रेष्ठ भारत पूर्व छात्र परिषद ने लिया संकल्प
मेरठ । सोमवार को विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर इकाई द्वारा कुटुंब प्रबोधन का संकल्प लिया गया। प्रांत प्रभारी डॉ प्रेम कुमार राणा एवं जिला संयोजक विकास पुंडीर द्वारा पूर्व छात्रों को कुटुंब प्रबोधन का मूल मंत्र दिया गया। विकास पुण्डीर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को भजनए भोजनए और भ्रमण साथ.साथ करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया संयमित भाषा एवं वेशभूषा का प्रयोग करके अपने कुटुंब का विघटन होने से बचाया जा सकता है।बैठक में जिला संयोजक विकास पुण्डीर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष होने वाले काउंसलिंग कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर की जानकारी दी गई।बैठक के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा सभी पूर्व छात्रों को आशीर्वाद देते हुए समाज में पूर्व छात्र परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई।बैठक में संदीप शर्मा मंजुल त्यागी सौरभ सिंह विकास पुंडीर सुमित शर्मा मधुसूदन त्यागी रोहित भारद्वाज आकाश तनु तोमर तन्वी चौधरी नंदिनी और हिमांशी वर्मा एवं अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment