रक्षा बंधन पर आधी रात से चली महिलाओं के निशुल्क बसें 

48 घंटे फ्री यात्रा को आंनद ले सकेगी महिलाएं 

 मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में आधी रात  यानी  29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त मध्य रात्रि तक 48 घंटे के लिए महिलाएं फ्री यात्रा का आनन्द ले सकेंगी। इसके लिए बसों के फेरे भी 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।

आरएम के के शर्मा ने बताया कि इस संबंध में लखनऊ मुख्यालय से प्रमुख सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिनमें कहा गया है कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर परिवहन निगम की समस्त बसों में महिलाओं को 29 अगस्त रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है।

आरएम ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र में संचालित 707 निगम और अनुबंधित सभी बसों में 48 घंटे तक महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था कर ली गई है। इसी क्रम में सभी निर्धारित मार्गों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त फेरे करने की व्यवस्था भी निगम की ओर से की गई है।

उन्होंने समस्त एआरएम और स्टेशन इंचार्ज के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यात्रियों को रक्षाबंधन के पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समय रहते व्यवस्था की ली जाए।

महानगर बस सेवा में भी मिलेगी फ्री सफर की सुविधा

आसिफ अली प्रभारी सोहराब गेट डिपो मेरठ क्षेत्र ने बताया कि मेरठ महानगर सेवा के अंतर्गत चलने वाली समस्त सीएनजी, इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसों में भी इस अवधि में यानि 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त मध्य रात्रि तक 48 घंटे के लिए महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी।

सिटी बस सेवा के कार्यकारी एमडी एआरएम वित्त मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में देर शाम तक आदेश पहुंच जाएंगे। जिसके बारे में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस संचालन प्रभारी एआरएम सचिन सक्सेना और विपिन सक्सेना को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts