डीएवी विद्यालय में वेद प्रचार- प्रसार समारोह का आयोजन
मेरठ। सोमवार को सी जे डी ए वी पब्लिक स्कूल में वेद प्रचार-प्रसार समारोह, आर्य समाज, थापर नगर, मेरठ के अंतर्गत वृहद् प्रचार कार्यक्रम की श्रृंखला में विद्यालयी प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथियों को नई पौध तथा माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया गया। समारोह में आर्य समाज के प्रधान राजेश सेठी, मंत्री मनीष शर्मा, मंत्री प्रीति सेठी, क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अल्पना शर्मा, प्रधानाचार्या अपर्णा जैन, डॉ विनीत त्यागी, सुनीता सिंह भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम प्रधान राजेश सेठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वेद और आर्यो के बीच के संबंध का सार बताया।
योगेश दत्त के भजन 'भगवान सारे दुर्गुण दूरियों को दूर कर दो',' कर रही है खोज बुद्धि नित नए इंसान की' भजन ने श्रोताओं को भाव - विभोर कर दिया।
आचार्य पुनीत शास्त्री ने विद्यार्थियों को सारगर्भित उद्बोधन देते हुए आर्य समाज तथा वैदिक संस्कृति से अवगत कराया तथा इस व्यापक विचारधारा का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। वक्ता श्री जी ने विद्यार्थियों को प्रतिभा को निखारने, जीवन को समृद्ध बनाने के लिए प्रेरणा देते हुए बलिदानों के शिरोमणि श्री भगत सिंह की प्रतिभा को स्मरण किया। विद्यार्थियों को एकाग्रचित्तता तथा परिश्रम की महत्ता से अवगत कराया समस्त विद्वज्जनों का आभार व्यक्त किया गया तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment