आवास विकास ने दोअवैध निर्माण पर लगाई सील
व्यापारियों ने काटा जमकर हंगामा , सील लगाने गये अधिकारियों से की अभ्रदता
मेरठ। अवैध निर्माण के खिलाफ आवास विकास परिषद ने अभियान छेड दिया है। सोमवार को आवास की टीम ने शास्त्री नगर के सैक्टर दो में आवासीय मकानों में व्यवसायिक परिवर्तन कर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराया जा रहा था। टीम ने दो स्थानों पर सील की कार्रवाई की। जैसे ही सील की लगाने की जानकारी व्यापारियों को लगी उन्होंने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इतना नहीं नहीं उन्होंने सील लगाने वाले आवास विकास के अधिकारियों के साथ अभ्रद व्यवहार किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को शांत कराया । वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
आवास आयुक्त विपिन मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को आवास विकास की टीम सैक्टर दो के मकान नम्बर 235/236 /2 में राजकुमार गुप्ता के आवास पर पहुंची जहां पर आवासीय मकान को तोडकर काम्पलैक्स बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पहले ही आवास ने राजकुमार गुप्ता को नोटिस जारी किया गया था। लेकेिन उसक बाद भी निर्माण कराया जा रहा था। आवास विकास के अधिकारियाें की मांने तो राजकुमार ने शमन शुल्क बिना जमा कराये निर्माण कराया जा रहा था। टीम ने वहां पर सील की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया। इसके बाद टीम सैक्टर दो स्थित बाटा शोरूप पर पहुंची जहां पर बिना अनुमति के प्रथम तल पर अवैध निमार्ण कराया जा रहा था टीम ने वहां पर सील की कार्रवाई की । इस बात भनक सैक्टर दो के व्यापारियों केा लगी तो उन्होंने वहां पहुंच कर हंगामा कराना आरंभ कर दिया। आवास विकास के अधिकारियों ने व्यापारियों का समझाने का प्रयास किया। तो व्यापारियों ने अभ्रद व्यवहार करना आरंभ कर दिया। जिस पर अधकारियों ने जानकारी थाना नौंचदी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही एसओ नौंचदी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन व्यापारियों का हंगामा जारी रखा। काफी प्रयास के बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ ।
No comments:
Post a Comment