देश तब ही महान बनेगा जब सामाजिक एकता और भाईचारा होगा-शहजादी
अपार चैबंर में विचार गोष्ठी का आयोजन
मेरठ। अखिल भारतीय कौमी एकता एवं सद्भावना समिति के तत्वाधान में कौमी एकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन अपार चैम्बर, बुढ़ाना गेट मेरठ में किया गया। जिसकी अध्यक्षता काजी जैनुल राशीदिन नायब शहर काजी मेरठ ने की तथा संचालन मौ राशिद एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सैयद शहजादी सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली प्रिंसिपल सदर मदरसा इमदादुल इस्लाम, मेरठ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैयद शहजादी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश तब ही महान बनेगा जब सामाजिक एकता और भाईचारा होगा समाज में एकता का प्रयास करना हमारा कर्तव्य ही नहीं दायित्व भी है दिलों में देश प्रेम और एकता की ज्योति जलाने से ही तरक्की का मार्ग खुलेगा। हिन्दु मुस्लिम एकता ही एक ऐसा किला है इसके भीतर रहकर किसी भी समाज का व्यक्ति दुःखी नहीं रह सकता। दुआ करो हमारा भारत फिर से महान बने हर हिन्दू विवेकानन्द और हर मुसलमान कलाम बने। मैं मुसलमान हूं अगर कोई मुझसे कहे कि हिन्दु से नफरत करो तो मैं मुसलमान नहीं हूं, मेरा मजहब, मेरा धर्म किसी से नफरत करना नहीं सिखाता।
हिंदू मुस्लिम एकता का मतलब केवल हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता नहीं है बल्कि उन सभी लोगों के बीच एकता है जो भारत को अपना घर मानते हैं, चाहे ये किसी भी धर्म के हो बल्कि हिंदुओं और मुसलमानों को वास्तव में एकजुट होकर पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना मशहुदुर्रहमान शाहीन जमाली ने कहा कि हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो जरूरी काम हैं यह हिन्दु मुस्लिम एकजुटता को साबित करना है एकता हमारी आत्मा का गुण है इस बात को हमें हमेशा याद रखना चाहिए।
अध्यक्षीय भाषण में काजी जैनुल राशीदिन ने कहा कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए खुदा ने हम सब बन्दों को एक समान बनाया है यह अलग बात है कि सब उसे अलग-अलग रूपों में मानते हैं मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक काजी शादाब ने कहा कि भविष्य में भी कौमी एकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाता रहेगा काजी शादाब द्वारा मुख्य अतिथि सैयद शहजादी तथा विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियागया। इस मौके पर कारी सलमान कासमी महामन्त्री जमीयत उलमा, मेरठ, अमित कुमार अग्रवाल, पं दर्शन लाल शर्मा, सरदार सरबजीत कपूर राष्ट्रपति पदक द्वारा सम्मानित एड निर्दोष कुमार, हाजी इमरान सिद्धीकी व अपार मेहरा ने भी सभा को सम्बोधित किया।
गोष्ठी में हाजी शीराज रहमान, दिलदार सैफी, साबिर खान, रिंकू वर्मा मुख्तियार अली हाशमी, डा० राहतउल्ला खान, मौलाना शाहनवाज, कारी अनवार, आदेश गर्ग, नासिर सैफी, वारिस वारसी, सुधीर कुमार गुप्ता, हबीब अन्सारी, हाजी इरशाद कुरैशी डा० राजू खान, ओमदत्त त्यागी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment