चौकी से चंद कदम की दूरी पर अंडे की दुकान पर पिलाई जा रही शराब
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढी चौकी से चंद कदम की दुरी पर अंडे की दुकान पर खुलेआम शराब पिलाई जा रही है। जबकि उसके दस कदम की दूरी पर मंदिर भी है। कई बार क्षेत्रवासी इसका विरोध कर चुके है। लेकिन किसी की कोई सुनवाई नहीं हाे पा रही है। अंडे की दुकान पर शराबियों को जमघट लगने के कारण महिलाओं व युवतियों को वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।
दरसल एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ अंडे की दुकान पर आया था। इस दौरान वहां खुलआम शराब पिलाई जा रही थी। कई शराबी वहां से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों पर छिटाकसी कर रहे थे। ये स्थिति तब है जब वहां से चंद कदम की दुरी पर तेज गढी पुलिस चौकी है। जिस अंडे के दुकानदार द्वारा शराब पिलाई जा रही थी उसके पास कोई बार लाइसेंस नहीं है। पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है शराब का कारोबार चल रहा है। लड़के की पेंट में बियर के केन जो की सप्लाई करता हुआ आ रहा है । आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कई बार इसके बारे में पुलिस से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
No comments:
Post a Comment