सचल दल ने तंबाकू  विक्रेताओं की दुकानों पर की छापेमारी 

 दुकानदारों से वसूला आठ सौ रूपये जुर्माना 

 मेरठ। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नगर/अध्यक्ष जिला स्तरीय सचल दल मेरठ के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज मेरठ के आसपास के क्षेत्र में छापेमारी दल द्वारा विशेष अभियान चलाया गया ।इसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के आसपास तंबाकू विक्रेताओं की दुकानों पर विदेशी तंबाकू व सिगरेट आदि की जांच की गई एवं दुकानों पर चेतावनी हेतु साइनेज लगाने का भी आदेश दिया गया । साथ ही तम्बाकू दुकानदारों से ₹800 तक का जुर्माना भी वसूला गया ।

 बीडीएस स्कूल में की छापेमारी 

इसी के क्रम में शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त किए जाने के अभियान में बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में छापेमारी दल द्वारा स्कूल के शौचालय व अन्य संदिग्ध स्थानों पर तंबाकू प्रयोग किए जाने की जांच की जिसमें पाया गया कि स्कूल में किसी प्रकार का तंबाकू का प्रयोग किसी के भी द्वारा नहीं किया जा रहा है। 

साथ ही संभागीय क्षेत्रीय परिवहन भंसाली रोडवेज मेरठ पर सभी परिचालकों व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावो व हानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए, बस स्टेशन परिसर को तंबाकू मुक्त घोषित करने एवम सभी परिवहन बसों में तंबाकू उपयोग न करने का साइनेज लगाने तथा किसी भी के द्वारा यात्रा के दौरान तंबाकू उपयोग न किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

उक्त समस्त अभियानों में स्वास्थ्य विभाग से सुरजीत सिंह रीजनल कॉर्डिनेटर, मोहित भारद्वाज जनपद सलाहकार, खाद्य एवम औषधि विभाग से वैभव शर्मा, बेसिक शिक्षा विभाग से नरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक से योगेंद्र सिंह व पुलिस विभाग आदि का सहयोग रहा । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts