नूंह हिंसा में शामिल रोहिंग्याओं की बस्ती पर चला बुलडोजर

 मेवात की पहाडिय़ों में छिपे घुसपैठिए
चंडीगढ़ (एजेंसी)। मेवात के नूंह में भडक़ी हिंसा को पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और दंगा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हिंसा में शामिल रोहिंग्याओं की बस्ती पर बुलडोजर चला दिया है। सूत्रों से पता चला है कि इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था और यही हिंसा फैलाने में भी शामिल थे। हिंसा के आरोप में अब तक 93 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जबकि 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों ने भीड़ में शामिल होकर हथियारों और डंडों से हमला किया था। आरोपियों ने यह भी बताया कि हिंसा के बाद कई घुसपैठिए मेवात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जाकर छिप गए हैं।
बता दें कि गत 31 जुलाई को मेवात के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकाली गई थी, जिस पर हमला हो गया था। इसके बाद हिंसा फैल गई, जिसने उग्र रूप ले लिया और हिंसा की यह आग हरियाणा के कई जिलों सहित दिल्ली तक फैल गई थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts