अन्तर्राजीय वाहन चोरों का गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

चोरी की पांच स्कूटर और मोटरसाइकिल बरामद, 100 से ज्यादा गाड़ियां कीं चोरी
 एनसीआर में वाहन चोरी को देते अंजाम
मेरठ। थाना नौंचदी पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य को को गिरफ्तार करते हुए पांच चोरी के वाहन को बरामद किया है। पकडे गये अभियुक्त एनसीआर में वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस से बचने के लिए चोरी की गई मोटरसाइकिल पर अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे।
गुरुवार को नौचंदी थाना पुलिस गांधी आश्रम चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों के पास से भारी तादाद में स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए बताया कि आरोपी मेरठ सहित एनसीआर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनू निवासी कालियागढ़ी, गौरव निवासी निकट आनंद हॉस्पिटल केले वाली गली, देवा निवासी जागृति विहार थाना मेंडीकल बताए। नौचंदी पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूटर और मोटरसाइकिल को चोरी करने के बाद कम रेट पर बेच देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी की घटना को सालों से अंजाम दे रहे थे और अब तक 100 से ज्यादा स्कूटर मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी नौचंदी भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी करने के बाद उस पर अपनी बाइक की नंबर प्लेट लगा देते थे और चेकिंग के समय अपनी मोटरसाइकिल के कागजात दिखाकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे सब इंस्पेक्टर भुवनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गैंग के तीनों सदस्यों पर मुकदमे कायम हैं। भुवनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts