मर्सिडीज की टक्कर से वैज्ञानिक की मौत
घर से दवा लेने जा रहे थे, रुड़की की दवा कंपनी में तैनाती थी
मेरठ। थाना खरखौदा क्ष्रेत्र में फंफूडा के पास तेज रफ्तार से आ रही मर्सिडीज ने स्कूटी सवार वैज्ञानिक को टक्कर मार दी । जिससे वैज्ञानिक की मौके पर ही मौत हो गयी। कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव केा पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था। परिवार पर कहर टूट गया है।वही पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर कार चालक की तलाश आरंभ कर दी है।
थाने में पहुंचे शिकारपुर निवासी दीवान चंद सिंह ने बताया संदीप उनका इकलौता बेटा था रुड़की की दवा कंपनी में काम करता था। वह वहां केमिकल रिसर्च करता था। संदीप बाजार से दवा लेने जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्कूटी सवार मेडिसन साइंटिस्ट को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। संदीप सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव के पास पड़े मोबाइल और डॉक्यूमेंट से पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक भाग गया।थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
पिता दीवान चंद सिंह ने रोते हुए बताया कि संदीप उनका इकलौता बेटा था। वह भी चला गया। अब किसके सहारे जीवन चलेगा। संदीप की शादी हो चुकी थी। उसके एक बेटा, एक बेटी है। अब परिवार को उनका ख्याल भी रखना पड़ेगा।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment