बीआईटी ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

मेरठ : परतापुर बाईपास घाट रोड मेरठ स्थित बीआईटी ग्लोबल स्कूल में 77वां  स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक पर धूमधाम से मनाया गया। 15 अगस्त 2023 को भारत की आजादी को 76 साल पूरे हो गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राकेश प्रकाश अग्रवाल, उपप्रबंधक तन्मय अग्रवाल, विद्यालय एमडी सुमन अग्रवाल, माला अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।



        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट 108 बटालियन आरएएफ नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे । इनका विद्यालय की एमडी सुमन अग्रवाल व प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ हुआ देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दशकों तक किए गए संघर्ष त्याग यह बलिदान को याद किया गया व उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। स्वतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया प्राथमिक व माध्यमिक विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया व सभी देश भक्ति के रंग में सराबोर हो गए। 



  उच्च माध्यमिक विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने देशभक्ति गीतों के माध्यम से 19 सभी स्वच्छता सेनानियों को याद किया जिनकी बदौलत आज हम एक आजाद देश की हवा में सांस ले पा रहे हैं। स्वतंत्र दिवस के इस अवसर पर हिंदी विभागध्यक्ष रूबी चौधरी व अंग्रेजी विभागध्यक्ष सुमन त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देश की स्वतंत्रता के प्रति अपने विचार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने आजादी का महत्व विद्यार्थियों को समझाया यह भी बताया कि इन बीते 76 वर्षों में हमने कई चुनौतियों को पार किया है। लेकिन हमें अभी भी सभी के लिए लैंगिक व सामाजिक समानता न्याय और समृद्धि सुनिश्चित करने के मामले में एक लंबा रास्ता तय करना है।कार्यक्रम का समापन हमारे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को गाकर किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआईटी परिवार के सभी शिक्षक गण भी कर्मचारियों ने भी अपना भरपूर योगदान दिया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts