धूमधाम के साथ मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस

 मेरठ । मंगलवार को थापर नगर अमरीकन किड्स वा अमरीकन स्कॉलरस इंटरनेशनल स्कूल में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया।  स्कूल परिसर को झंडो वा  गुब्बारों और फूलों से सजा गया स्कूल के सभी बच्चे देश भक्ति की पोशाक  पहन कर आए और उन्होंने अनेक प्रकार के  देशभक्ति के  गानों पर नृत्य प्रतुस्त किए।



 इस शुभ अवसर पर स्कूल की संचालिका सारंधा पुंडीर ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस  पर शहीदों के बलिदान के बारे में बताया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी स्कूल की सेंटर हेड शालिनी माहेश्वरी ने सभी बच्चों को मिठाई वितरित की कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल का समस्त स्टाफ चेतना, तनिष्का ,आशिता शिल्पी, नेहा, प्रीति शिवा ,सागर भोला, सुनीता, रेखा ,आदि का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts