मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव
मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में दिनांक 15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस के अविस्मरणीय क्षणों को याद करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सभी शाखाओं में विद्यालय प्रधानाचार्य गण समस्त शिक्षक और शिक्षिका गण व विद्यार्थियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। देश और भक्ति गीतों के मधुर संगीत की धुन ने आज़ादी की लहर को रोमांचित किया] तो नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता के उस पल को पुनः जीवंत कर दिया ।
छात्र और छात्राओं को देश के प्रति उनके कर्तव्यों एवं हमारे महापुरुषों द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए अथक प्रयासों से अवगत कराया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।







No comments:
Post a Comment