बिजनौर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नजीबाबाद थाना पुलिस टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में दोपहिया वाहनों को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।



पुलिस ने दो अभियुक्तगण गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद की गई है।नजीबाबाद थाना प्रभारी (एसएचओ) राधेश्याम ने बताया कि आरोपियों की पहचान फैजान और सलमान के रूप में हुई है। ये आरोपी मास्टर चाबी की मदद से नजीबाबाद और आसपास के इलाकों से बाइक चुराते थे।




एसएचओ ने बताया कि बीट पुलिसिंग तथा लोकल इंटेलीजेंस से गोपनीय जानकारी मिली थी कि दो शख्स बाइक चोरी कर उसके कलपुर्जों को अलग-अलग कर बाजार में बेच रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैजान और सलमान गिरफ्तार किया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts