अमेरिकन स्कॉलर्स अकेडमी के बच्चों ने 5 स्वर्ण, 7 रजत, 6 कांस्य के साथ जीते कुल 18 पदक

 मेरठ।  सोमवार को शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन स्कौलर्स अकैडमी के बच्चों ने बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, डी ब्लाक शास्त्री नगर मेरठ में शोटोकन चिकारा कराटे- डो फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित एस.सी.के.एफ.आई. कप आल इंडिया इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 में रविवार दिनांक 27अगस्त 2023 को हिस्सा लिया |

                चैंपियनशिप में अमेरिकन स्कालर्स अकैडमी के कराटे कोच श्री अतुल कश्यप के नेतृत्व में कुल 18 बच्चो ने पदक जीते| आद्विक जैन, गोपल्प्रीत सिंह, विधुशी गुप्ता, किसा अली, सुहानी गौतम ने स्वर्ण पदक जीते व वर्णित पूनिया, अर्नव खरबंदा, अज्हान अंसारी, दानियाल तनवीर, अजरा अली, धैर्य खरबंदा, आराध्य कुमारी ने रजत पदक जीते व फ़राज़ खान, मोहम्मद शारिक, जोरेंन जमाल, युवान सरन, अनिषा त्रिपाठी, केशव खरबंदा ने कांस्य पदक जीत के विधालय का नाम रौशन किया| प्रतियोगिता में अमेरिकन स्कोलर्स अकैडमी का प्रतिनिधित्व कराटे कोच अतुल कश्यप के साथ साथ स्कूल कोऑर्डिनेटर इल्मा खान व शाक्षी शुक्ला ने किया| स्कूल प्रिंसिपल डॉ. मोहिनी लाम्बा व सेंटर हेड दिव्या गोएल ने कराटे कोच  अतुल कश्यप व् सभी विजेता बच्चों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना कीं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts