रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार मे उमड़ी भीड़
भैया भाभी वाली राखी महिलाओं की बनी पहली पसंद
मेरठ । रक्षाबंधन ज्यो ज्यो नजदीक आता जा रहा त्यों त्यो बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है । आगामी 31 अगस्त को भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के लिए बाजारों में राखी की बिक्री शुरू हो गई है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दुकानों पर राखी सजी हुई। इस बार भैया भाभी के लिए स्पेशल राखी भी सजाई गयी है।
शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में राखी बेचने वाले दुकानदार प्रेम ने बताया कि इस बार बाजार में राम भक्तों के लिए अयोध्या से आई राखी और भैया भाभियों लिए परफ्यूम वाली राखी वा नजर से बचने के लिए ईवा लाईव राखी मार्केट में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिसकी कीमत लगभग 1500 से 1600 रुपये के बीच है । इस बार भाइयों के साथ भाभियों के लिए भी मार्केट में नए नए डिजाइन के ब्रेसलेट भी उपलब्ध हैं रंग बिरंगी राखियों से बाजार सजने लगे हैं। बाजारों में महिला राखियों की खरीदारी करती नजर आ रही है ।ज्वैलर्स की दुकानों पर भी नई.नई डिजाइन में चांदी से बनी आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं।वही मिठाई की बिक्री के लिए भी दुकानें सजने लगी है। शहर में मेन रोड से लेकर मुख्य बाजार में ठेलों फुटपाथ व दुकानों पर बिक्री के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां सजी हुई है। इन दुकानों में पांच रुपये से लेकर दौ सो रुपये तक की रखी देखने को मिल रही है वही दुकानों पर बच्चों के रेडीमेड कपड़ों के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है मेहंदी और सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री की दुकानों पर भी महिलाएं और युवतियां खरीददारी करने में लगी हुई घर परिवार का खर्च चलाने के लिए लोग शहर में गली मोहल्लों में फेरी के माध्यम से घर घर विभिन्न प्रकार की आकर्षक डोरे व अन्य डिजायनों की राखियां बेच रहे है। रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ ही छात्राएं व महिलाओं ने राखियां खरीदने में तेजी दिखाई दे रही है। हालांकि शहर के अधिकांश हिस्सों में राखियों की अस्थाई दुकानें पहले ही सज गई थी। इन दुकानों में ज्यादातर राखियों की खरीदारी उन्हीं महिलाओं के द्वारा की गई जो अपने दूर बैठे भाईयों को डाक वा कौरियर द्वारा राखी भेजती है । बाजार में राखियों की दुकानें सजी हैं जहां हर वर्ग के लिए राखियों की। वैरायटी उपलब्ध है जो लोगों को काफी लुभा रही है।
No comments:
Post a Comment