मेरठ के कारीगरों की कार से उड़ाया 45 लाख का सोना
पंक्चर होने की बात कहकर रुकवाई गाड़ी, मुंह पर नशीला स्प्रे कर बैग लेकर भागे
गाजियाबाद। गाजियाबाद में बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए कार से 45 लाख रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए। पंक्चर होने की बात कहकर कार रुकवाई। कार रुकते ही बदमाशों ने चेहरे पर बेहोशी जैसा स्प्रे किया और जेवरात से भरा बैग उड़ाकर ले गए। पीड़ित ने मामले में थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी जहांगीर और इस्राइल मेरठ में सर्राफा कारीगर हैं। वे गाजियाबाद के ज्वेलरी कारोबारियों से सोना लेते हैं और उनके जेवरात तैयार करके देते हैं। दोनों कारीगर गुरुवार शाम सियाज कार से गाजियाबाद आए हुए थे। उनकी कार सिहानी गेट थाना क्षेत्र में ऑपुलेंट मॉल के पास खड़ी थी और वे चौपला बाजार घंटाघर में राजीव शर्मा ज्वेलर्स के पास गए हुए थे। वहां से कारीगरों ने कुछ ऑर्डर लिया और इसके बदले सोना लिया। इसके बाद वे जेवरात से भरा बैग लेकर कार में बैठे और मेरठ के लिए चल दिए।
चौपला देहली गेट वाली गली के पास पीछे से बाइक सवार शख्स आया। उसने कार चला रहे जहांगीर से कहा कि कार में पंक्चर हो गया है। जहांगीर ने इस बात को अनसुना कर दिया। चंद कदमों दूर वो फिर से आया और कहा कि कार के नीचे से काला तेल टपक रहा है। जैसे ही कार रुकी, टप्पेबाजों ने जहांगीर के मुंह पर स्प्रे कर दिया। स्प्रे से जहांगीर को चंद सेकेंड के लिए बेहोशी छा गई। इतने में टप्पेबाजों ने कार में पीछे रखा जेवरात से भरा बैग चुरा लिया और फरार हो गए। कार में करीब 750 ग्राम सोना रखा हुआ था, जिसकी कीमत तकरीबन 45 लाख रुपए बताई गई है। सिहानी गेट थाने के प्रभारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वाले सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment