गदर-2 के प्रदर्शन से पूर्व गोल्डन टेम्पल पहुँचे सनी देओल
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। सनी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं।
फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म को हिट करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में सनी देओल फिल्म 'गदर 2' की रिलीज से पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे है। इस दौरान सनी देओल अपने एकदम नए लुक में दिखाई दिए। सनी देओल की अमृतसर के गोल्डन टेंपल से वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान सनी देओल सिर पर हरी की पग पहने दिखाई दिए। सनी देओल का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। सनी देओल के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते दिखाई दिए।
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। 'गदर 2' के साथ-साथ इसी दिन अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी रिलीज होने वाली हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों की फिल्मों की टक्कर देखने के लिए फैंस को अब 11 अगस्त का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment