एमपीएस मेन विंग ने जीती जी -20 युवा मंथन ट्रॉफी

मेरठ।  मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) में वसुधैव कुटुंबकम के लक्ष्य के साथ  जी 20 युवा मंथन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इसमें जलवायु परिवर्तन और इससे होने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के विषय पर विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के रूप में प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व गणमान्य अतिथिगणों के स्वागत द्वारा किया गया। प्रतिभागियों ने विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति के साथ अन्य बहुमूल्य सुझाव भी दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने युवा वक्ताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं उनके समाधान की सराहना की ।स्कूल के नन्हें मुन्हें  विद्यार्थियों द्वारा गीतों का मैडले एवं वसुधैव कुटुंबकम के लक्ष्य परिलक्षित करते हुए मनमोहक नृत्य का प्रस्तुति दी।एमपीएस मेन विंग को जी -20 युवा मंथन सर्वश्रेष्ठ ट्रॉ‍फी दी गयी। 

                                       कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल


जी-20 की निर्देशिका सुश्री ऐश्वर्या सिंह, निर्णयिका अंजू त्यागी एवं विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. शिखा कोक ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। लीडर्स श्रेणी में क्रमशः मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग, दीवान पब्लिक स्कूल, द आस ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजताओं को सम्मानित भी किया गया।

ये रहे वित्त मंत्री की श्रेणी में

मेरठ पब्लिक स्कूल मैन विंग, मेरठ पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, द आर्यन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। शेपा की श्रेणी में मेरठ पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, मेरठ पब्लिक स्कूल मैन विंग, दीवान पब्लिक स्कूल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग की टीम ने सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीता।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts