उपज पत्रकार संगठन की ओर से 12 अगस्त को मेरठ में कवि सम्मेलन होगा
मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज पत्रकार संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर 12 अगस्त 2023 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन सदर में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण के सभागार में होगा । जिसमें देश के नामचीन कवि अपनी कविता पाठ से श्रोताओं के दिल पर दस्तक देंगे। उपज के जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सुदेश यादव दिव्य ने बताया की कवि सम्मेलन में डा जयसिंह आर्य दिल्ली कृष्णा माल्या दिल्ली डा प्रमोद शर्मा प्रेम नजीबाबाद हुक्का बिजनौरी बिजनौर डॉ ईश्वर चंद गंभीर विजय प्रेमी .विनय नोंक. संजीव त्यागी .आदि वरिष्ठ कवि काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम के प्रायोजक ईश्वर द्वारा प्रदत्त अलौकिक व बहुमूल्य विचारों के अदभुत संगम बुक ऑफ लाइफ पुस्तक के लेखक डा कुमार प्रशांत मानव हैं। कार्यक्रम के सह प्रायोजक अन्नपूर्णा चैरिटेबल समिति के महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता है। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि पत्रकारों के नाम कवि सम्मेलन में मेरठ जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकार एवं शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। पत्रकार संगठन के महामंत्री ललित ठाकुर ने सभी पत्रकारों से कवि सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment