एसओजी के हत्थे चढे मंडपों में चोरी करने वाले चोर
किसी काे शक न हो बच्चों से मंडप की कराते थे रेकी
मेरठ। रविवार को मेरठ एसओजी ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो मंडपों में हो रहे विवाह समारोह मेें पहले बच्चो ंके माध्यम से रैकी कराते थे। फिर बाद में बेहद शातिर तरीके से अपने कार्य केा अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते थे। पकडे गये तीनो अभियुक्त मध्य प्रदेश के है जो यूपी में आकर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरों के कब्जे से हथियार और कार बरामद की है।
रविवार को पुलिस, एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दतावली गेट गढ़ रोड पर एक कार मेरठ की ओर आते देखी। वाहनों की चैकिंग के वक्त इस कार को रोका। कार में तीन युवक श्रीकांत, गौतम और निखिल बैठे थे। चैकिंग में उनके पास से हथियार मिले साथ ही ये कार बिना नंबर की थी। शक पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की तो तीनों ने सारी कहानी बताई। पुलिस ने तीनों चोरों को पकड़ लिया।पकड़े गए तीनों चोर राजगढ़ कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पकड़े वालों में श्रीकांत पुत्र कोकन सिंह, गौतम पुत्र हरगोवंद, निखिल पुत्र राजू शामिल है। निखिल ने बताया कि वो हाल में आदर्श नगर थाना सदर जिला धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है। लेकिन इन दिनों राजगढ़ में रह रहा है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गौतम ने अपने गैंग और उसके वारदात करने का तरीका बताया।उलका गैंग शहर में मंडपों, होटलों की लिस्ट बनाता है। जिन मंडपों में शादी समारोह हो रहे होते हैं वहां जाते हैं। वे बाहर रहते हैं अंदर छोटे बच्चों को भेजकर पहले रैकी कराते हैं। समारोह में किसके पास कैसा बैग है। उसमें क्या सामान है। उसके बाद बच्चों से ही कीमती सामान की चोरी करा लेते हैं। बाद में वहां से भाग जाते हैं। पुलिस इन तीनों से और पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस गैंग के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं, जो शादी समारोहों में चोरी का काम करता है।
बता दें दरअसल मेरठ के भावनपुर थाने पर सतीश चंद, पुत्र कालीचरण गर्ग जो जवाहर गंज मंडी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के रहने वाले हैं उन्होंने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। सतीश ने बताया था कि एक समारोह से उनका बैग चोरी हो गया है। बैग में एक लाख रुपया कैश, सोने की नथ, लाइसेंसी रिवाल्वर और 5 जिंदा कारतूस रखे थे। तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार चोरों की तलाश में थी।
पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से 32 बोर की लाईसेंसी रिवाल्वर, रिवाल्वर .32 और कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही काला बैग, आधार कार्ड, बिना नंबर की सफेद रंग की आई20 कार बरामद की है।
No comments:
Post a Comment