एनसीपी में पडी बडी फूट 

 महाराष्ट्र के बने डिप्टी सीएम ,छगन भुजबल को भी मिला मंत्री पद 

मुंबई,एजेंसी। महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से बदले घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) टूट गई है।पार्टी सुप्रीमों शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने नए उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। एक और बड़े नेता रहे छगन भुजबल भी बीजेपी शिवसेना मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं। दिलीप वलसे पाटिल , हसन मुशरिक ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। धनंजय मुंडे, धर्मराव आत्राम,अदिति तड़करे, संजय बनसोडे, अनिल भाईदास पाटिल  भी नए मंत्री बने है।

वहीं शरद पवार ने कहा कि इस शपथ समारोह को उनका समर्थन नहीं है। अजित पवार के साथ तकरीबन 30 विधायकों के समर्थन का दावा किया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वलसे पाटिल  भी राजभवन में मौजूद हैं।इसी बीच एनसीपी नेता सुप्रिया सुले शरद पवार से मिलने पुणे के लिए निकल गयी है । एनसीपी नेता शरद पवार कुछ देर में पत्रकारों से वार्ता करेंगे। रा्जनीतिक विशेषज्ञों की मांने तो यह बडी फूट बताया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts