डीएम व एसएसपी ने किया पल्लवपुरम से खतौली बाईपास कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण
मेरठ ।जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में बडी संख्या में कावंडियो का आगमन हो रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पल्लवपुरम, सिवाया टोल प्लाजा, दौराला, सकौती व खतौली बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, जल निकासी, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत एवं सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment