वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 छात्राओं ने जियो टैगिंग के माध्यम से किया वृक्षारोपण 

  मेरठ। 1 जुलाई 2023 से प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसके संदर्भ में  मंगलवार  को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह के संरक्षण एवं रेंजर प्रभारी डॉ. अनुजा गर्ग के निर्देशन में क्रांति रेंजर टीम के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।                 प्राचार्य ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी को किसी भी महत्वपूर्ण तिथियों के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए वृक्षारोपण अभियान बहुत आवश्यक है। प्रशासन की ओर से महाविद्यालय को कुल 1000 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है । इस पुनीत कार्य में रेंजर्स की सहभागिता हेतु सभी रेंजर्स को पांच-पांच पौधे अपने घर के आस-पास रोपने के लिए दिए गए । कुमारी गरिमा पाल कुमारी आंचल कुमारी खुशबू आदि छात्राओं ने उन पौधों को अपने घर के पास रोपकर जियो टैगिंग फोटो भी लिए। रेंजर प्रभारी डॉ अनुजा गर्ग ने छात्राओं को आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आह्वान किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts