दिल्ली दंगा मामला
आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मिली जमानतनई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली दंगों से जुड़े 5 अलग अलग मामलों में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए ताहिर हुसैन को ज़मानत दे दी है। दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस अनीश दयाल की बेंच पर मामले की सुनवाई हुई और कोर्ट ने ताहिर हुसैन को जमानत दे दी। हालांकि अन्य मामले में जमानत नहीं मिल सकी है। इसलिए वह फ़िलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे।
आपको बता दें, ताहिर के खिलाफ दयालपुर पुलिस स्टेशन में पांच एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा और आपराधिक साजिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।
ताहिर हुसैन पर दंगा से जुड़े कुल 12 मामले दर्ज हैं। जिसमें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
No comments:
Post a Comment