हवन के साथ आरंभ हुई शिक्षा संस्कृति उत्थान न्याय की स्थापना 

 मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कालेज, एल-ब्लॉक, शास्त्री नगर  में  शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के स्थापना दिवस 2 जुलाई की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा, समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं कार्यालय स्टाफ ने हवन करके किया |

 हवन की शुरुआत पंडित गणेश प्रसाद मैठाणी ने किया |  विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ० मृदुला शर्मा जी ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ में सम्पूर्ण आहुति दी| विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं कार्यालय  स्टाफ ने मंत्रोचारण के साथ पूर्ण आहुति दी | विधालय की छात्राओं के गाये भजनों ने वातावरण को पवित्र कर दिया। जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 एवं सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 छात्राओं के मध्य संस्कार , स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्मनिर्भर, सुरक्षा,संवाद विषयों पर निबंध, भाषण, पोस्टर आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12 की परी, वंशिका, राधिका, प्रियांशी, उज़्मी, काजल, रिंकी, आँचल, स्नेहा, भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10 की नाजिया बतूल, कक्षा 12 की इशिका सक्सेना एवं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 6 की आरती, कक्षा 10 की जेसिका, कक्षा 12 की कशिश, हर्षिता, सलोनी, स्नेहा, ख़ुशी ने प्रतिभाग किया | प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया |   इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, वन्दना सिंह, नीता रानी, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा, सुमन शर्मा, रानी शर्मा, शशि प्रभा, संजू चौधरी, दीपमाला, दीपांशी,एकता, प्रियंका, मनु, शिवानी एवं  राकेश कुमार, मुकेश कुमार, रवीन्द्र भाटी, गौरव सिंघल,जनार्दन कुमार, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहें |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts