रोमांचकारी मैच में पावर हिटर ने जीत दर्ज की 

मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे सेकंड लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच शनिवार को पावर हीटर व टीम केसरी के बीच खेला गया। जिसमें पावर हिटर ने टीम केसरी को 62 रनों से हरा दिया। 

 केसरी के कप्तान गौरव ने टॉस जीतकर विकेट की नमी और ग्राउंड की नमी को देखते हुए पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया लेकिन वह पावर हीटर की टीम ने 25 ओवरों में 8 विकेट खोकर 190 रन बना डाले और टीम केसरी के निर्णय को गलत साबित कर दिखाया  टीम केसरी को 191 रनों का लक्ष्य दिया पावर के बल्लेबाज  शिवम मित्तल 59 नेहाल
ठाकुर 46 वैभव 34 व आशीष कुमार ने 19 रन बनाए, टीम केसरी के गेंदबाज, तरण 4 गौरव दो व आदर्श रितेश ने एक-एक विकेट लिया, 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम केसरी सस्ते में सिमट गई 21. 2 ओवरों में मात्र 128 रन ही बना सकी अनमोल गर्ग 40 दिनाकर 18 व आदर्श ने 17 रन बनाए , पावर हिटर के गेंदबाज , जावेद अंसारी 3 अनुज आशीष दिव्यांश ने 2-2 व रिंकू ने एक विकेट लिया , पावर हिटर की टीम ने 62 रनों से मैच को जीता, मैन ऑफ द मैच शिवा मित्तल बेस्ट बैट्समैन  नेहाल ठाकुर बेस्ट बॉलर तरण व बेस्ट फिल्डर  दिनाकर को चुना गया, आयोजक उमेश वर्मा ने बताया की कल रविवार को दो मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts