मृतकों के परिजनों से मिले भाकियू के राकेश टिकैत
मेरठ। शिवरात्रि के मौके पर थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव राली चौहान में करंट लगने से मारे गये गये युवकों को सांत्वना देने के लिए भारतीय किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत मंगलवार की शाम राली चौहान गांव में पहुंचे। राकेश टिकैत मृतकों के परिजनों से मिले । इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा दिये आश्वासन पर बात की। इस दौरान उन्होंने डीएम जिला अधिकारी दीपक मीणा से फोन पर बात करते हुए पूर्व में घोषित की गयी आर्थिक सहायता देने को शीघ्र कहा।
भाकियू के राकेश टिकैत मंगलवार की शाम को साढ़े चार बजे राली चौहान गांव में पहुंचे। इस दौरान करंट से मारे गये सभी छह मृतकों के परिजनों से बात करते हुए उन्हें सांत्वना दी । उन्होंने परिजनों से इस दुखद घटना का गहरा शोक जताया। मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह दुखद घटना है। अच्छे काम के लिये गांव के युवक हरिद्वार गये थे। लेकिन शिवरात्रि के मौके पर यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया उनकी सरकार से यही मांग है की आर्थिक सहायता देने में किसी भी प्रकार का भेदभाव न बरता जाए। उन्होंने कहा सरकार का पहला यह प्रयास कि उनके विभाग को कोई भी व्यक्ति न फंस दिया। उन्होंने कहा एक सप्ताह में मेरठ जिले में बारह लोगों को मारा जाना एक दुखद घटना है। वह भी ऐसे समय पर हुई जब कांवड़ यात्रा चल रही ळाी। उन्होंने बताया धनपुर गांव में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मारे गये लोगों को सहायता राशि के चेक बन गये है। एक दो दिन में उनके परिजनों को चेक वितरित कर दिए जाएंगे।


No comments:
Post a Comment