भाजपा एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज ने तीन बच्चों की निशुल्क शिक्षा दिलाने का उठाया कदम
मेरठ। मंगलवार को राली चौहान गांव में भाजपा के एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज शिवरात्रि के मौके करंट लगने से छह लोगों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लखमी के तीन बच्चों की 12 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाने का बीड़ा उठाया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि त्यौहार के मौके पर हुए इस हादसे को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। परिजनों ने अपनों को खोया है। जिस बाप ने अपने बेटो की अर्थी को कंधा दिया है। जिन्दगी में ऐसे पीडा को कोई पिता भूला नहीं पाएंगा। उन्होंने बताया भाजपा के लोग पूरी तरह से ऐसे परिवार के साथ है। उन्होने लखमी सैनी के तीनाे बच्चाों को बाहरवी तक सीबीएसई की निशुल्क उन्हें द्वारा की गयी है उन्होने बताया उनकी महावीर विवि में बारहवी के बाद भी शिक्षा निशुल्क की जाएंगी। उन्होंने शहर के उन धनाढ्य वर्ग से अपील की है। अगर वह सेवा करने करना चाहते है। इससे बेहतर मौका उन्हें जिंदगी भर तक नहीं मिल पाएगा।


No comments:
Post a Comment