सीसीएसयू के कर्मचारियों ने की तालाबंदी, परिसर में नारेबाजी

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के सहायक कुलसचिव कार्यालय में मंगलवार को छात्र और विद्यार्थियों के बीच हुई कहासुनी के विरोध में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने बुधवार को  तालाबंदी कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कार्यालयों में बाहरी तत्व कार्य करने में बाधा डालते हैं। इस तरह का माहौल बिल्कुल कार्य करने के लिए उचित नहीं है। जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन सुचारू कार्य करने का माहौल नहीं देगा तब तक तालाबंदी करेंगे। इस दौरान विवि परिसर में नारेबाजी भी की गई।आंदोलित कर्मियों ने कहा कि मंगलवार को सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश कार्यालय के कार्यालय में आकर कुछ बाहरी तत्वों ने अभद्रता की। सरकारी कार्य में बाधा डाली। जान से मारने की धमकी दी। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने तालाबंदी कर दी है। उनका कहना है कि हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को मांगों से अवगत करा दिया है। मांगे पूरी नहीं होने तकतालाबंदी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts