महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक

मेरठ। आज बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने समर्थकों को सांसद आवास पर जाने से रोका तो उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। मेरठ में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।

-समाजवादी युवजनसभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कसाना के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ ठेले पर सब्ज़ियां लेकर महंगाई का विरोध किया। वे महंगाई का विरोध करने के लिए सांसद के आवास पर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

इस दौरान उनकी नोकझोंक भी हुई। इससे पहले हाल ही में सपाइयों ने महंगाई के विरोध मे जुलूस निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। तब भी प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts