अधिवक्ता को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर अधिवक्तािओं ने काटा जमकर हंगामा 

 अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों की तोडी बाइक ,दबाव में पुलिस को बेकफूट पर आना पडा 

 मेरठ।  धोखाघडी के मामले में वांछित अधिवक्ता काे पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर अधिक्ताओं को गुस्सा सांतवे असमान पर जा पहुंचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हिरासत में लेने वाले पुलिस कर्मी की बाइक को तोड दिया। पुलिस कर्मी किसी तरह अधिवक्ता को थाने में लेकर पहुंचे। बार एसोसिएशन के पदािधकारियों के दबाव के चलते पुलिस को अधिवक्ता को छोडने के लिए मजबूर होना पडता। 


 इंचौली के नंगला शेखू निवासी हैविन खान मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य है। उनके खिलाफ लालकुर्ती थाने में धारा 420 समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज है। इसकी विवेचना दारोगा फरीद खान कर रहे है। सोमवार को दारोगा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कचहरी परिरसर मे पहुंचे। उन्होंने चैंबर में बैठे हैविन खान को हिरासत में ले लिया। जैसे ही यह खबर अन्य अधिवक्ताओं को लगी तो काफी संख्या में अधिवक्ता वहां पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करना आरंभ कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना था चैंबर से किसी अधिवक्ता को हिरासत में लेना गैर कानूनी है। इसी बीच हिरासत में लिए गये अधिवक्ता को पुलिस कर्मी थाने में ले जाने लगे। इस पर गुस्साए अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों की बाइक मे ं तोडफोड कर दी । पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मी अधिवक्ताओं को लेकर थाने में चल गये। लेकिन वहां पर बार के पदािधिकारियों के दबाव के चलते पुलिस बैकफूट पर आ गयी। उसे अधिवक्ता काे छोडने के लिए मजबूर होना पडा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts