माधवपुरम में अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीए का चला बुलडोजर
मेरठ। अवैध निर्माण पर मेरठ विकास प्रधिकरण का प्रहार जारी है। सोमवार को एमडीए की टीम ने माधवपुरम सैक्टर दो में दो स्थानो पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस दौरान थाना ब्रहमपुरी पुलिस मौजूद रही।
मौहम्मद सफिक द्वारा 60 फुटा रोड माधवपुरम सैक्टर-2 द्वारिकापुरी के सामने वाली रोड, पर लगभग 300 वर्ग गज में स्थल पर आरसीसी कॉलम खडे करके निर्माण कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 (यथा संशोधित) के प्राविधानों के अन्तर्गत 21 दिसम्बर को ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के उपरान्त सोमवार को अवैध रूप से किये गये निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। वही मोहम्मद आसिफ व मौहम्मद इसरत द्वारा 60 फुटा रोड माधवपुरम सैक्टर-2 द्वारिकापुरी के सामने वाली रोड, पर लगभग 4000 वर्ग गज में स्थल पर मिट्टी डालकर सड़क का निर्माण कार्य कर अवैध कालोनी की विकसित कर लिया था। एमडीए कीटीम कॉलोनी के अन्दर सड़क, अवैध प्लाटिंग की बाउण्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया गया है। ध्वस्तीकरण के दौरान एमडीए से अवर अभियन्ता महादेव शरण ,राकेश राणा , अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment