नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने अहमदगढ़ थाना घेरा
ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किया शांत
नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर युवक हुआ रफूचक्कर रिपोर्ट दर्ज
बुलंदशहर। अहमदगढ़ कस्बा के एक विद्यालय में एक गांव से पड़ने आईं नाबालिग किशोरी छात्रा को कस्बा का ही एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी अहमदगढ़ के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को कस्बा निवासी सचिन बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है लड़की के परिजनों ने बताया है कि हमारी लड़की 6 जुलाई को सुबह 8:00 बजे घर से विद्यालय में पढ़ने के लिए आई थी जोकि लौटकर गांव नहीं पहुंची काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली है जानकारी जुटाने पर पता चला है कि अहमदगढ़ कस्बे का सचिन नाम का युवक हमारी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है पीड़ित परिजनों ने अहमदगढ़ थाने में युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है वही 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है उसी को लेकर रविवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर थाने पर घेराव करने पहुंचे थे उधर परिजनों को थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया गया और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं थाना प्रभारी अहमदगढ़ सोमनाथ राय ने बताया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है जल्द ही लड़की और लड़का को बरामद कर उचित कार्रवाई की जाएगी पुलिस की टीम लगा दी गई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment