बॉक्सिंग खिलाड़ियों का जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ का  दबदबा

मेरठ ।अरुणाचल प्रदेश प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता में मेरठ के दो मुक्केबाज अनुराग भारतीय। (स्पोर्ट्स हॉस्टल मेरठ )48 से 50 किलो ग्राम भार वर्ग में व डैनी चौहान (मेरठ)57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में चयन हुआ।
प्रतियोगिता में रविवार को अनुराग भारतीय ने पांडिचेरी के मुक्केबाज को 5:0 से पराजित किया वा अगले राउंड में प्रवेश किया इस अवसर पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी  वाई पी सिंह वाह उप क्रीड़ा अधिकारी  जयप्रकाश यादव ने दोनों मुक्केबाज वा उनके कोच श्री भूपेंद्र सिंह को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts