सरवाईकल कैसर के प्रति महिलाओं को किया जागरूक
मेरठ। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में जिला महिला चिकित्सालय मेरठ में महिलाओं के हित संरक्षण से संबंधित जागरूकता शिविरों के संबंध में डा योगिता करवल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सालय द्वारा समस्त उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से संबंधित आवश्यक जानकारी व संपूर्णा क्लीनिक में 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को कैंसर के बचाव हेतु टीकाकरण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई ।साथ ही उन्हें अपने दैनिक व्यवहार में बदलाव व नियमित जांच कराए जाने हेतु भी परामर्श दिया गया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन डा अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेरठ द्वारा किया गया, जिसमे विशेष सहयोग डा ज्योत्सना, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, मेरठ का रहा l


No comments:
Post a Comment