भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत ने मनाया  61वा स्थापना दिवस 

 हापुड। भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा परिषद के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिषद् स्थापना दिवस समारोह  "नवरस" थीम के साथ ABES इंजीनियरिंग कालेज, लाल कुआँ, गाजियाबाद के ऑडिटोरियम में बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता, मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के साथ हुआ व समापन राष्ट्र गान - जन गण मन के साथ हुआ कार्यक्रम से पूर्व स्वादिष्ट भोजन व समापन पर जलपान व आयोजन का आतिथ्य व अप्रतिम व्यवस्था के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक शाखा गाजियाबाद के सभी दायित्वधारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं, जिनके सहयोग व अथक प्रयास से आयोजन सफलता की ऊँचाईयों तक पहुँचा आयोजन का सफल संचालन प्रांतीय महासचिव  नरेन्द्र शर्मा,   मुक्ता अग्रवाल,  कवित बंसल एवं संदीप मेहरा के द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर प्रांत की विभिन्न शाखाओं द्वारा नवरस थीम को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक  प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। हम सभी के मन में नौ तरह के स्थायी भाव होते हैं। ये भाव हैं : शृंगार, करुण, हास्य, वीर, रौद्र, भयानक, वीभत्स, अद्भुत और शांत। किसी बाहरी परिस्थिति या उद्दीपन के कारण इन्हीं भावों से रस का संचार होता है और हमारे भीतर प्यार, करुणा या क्रोध उत्पन्न होता है। इन भावों पर आधारित प्रस्तुतियों का सभागार में उपस्थित सभी ने आनंद उठाया व भूरि-भूरि प्रशंसा की।  

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय वित्त मंत्री  महेश बाबू गुप्ता , अति विशिष्ट अतिथि- क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ तरुण शर्मा,  प्रसिद्ध समाजसेवी हिमांशु खन्ना  ने मंच की  शोभा बढ़ायी। इसके अतिरिक्त अन्य राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय व प्रांत की विभिन्न शाखाओं के दायित्वधारियों व सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि श्री महेश बाबू गुप्ता जी  ने अपने सारगर्भित उदबोधन में प्रस्तुति देने वाली सभी शाखाओं व प्रतिभागी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निरंतर राष्ट्र हित में भारतीय संस्कृति व संस्कारों के सरंक्षण के साथ ही वंचित वर्ग व सामाजिक सेवा कार्यों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts