राजकीय आई टी आई साकेत मेरठ में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक कार्यकर्म का अयोजन

मेरठ।राजकीय आई टी आई साकेत मेरठ मै विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक कार्यकर्म का अयोजन राजकीय  आई टी आई साकेत मै किया गया ।जिसमे छात्रों द्वारा आई टी आई मै अपनी ट्रेनिंग के साथ साथ तैयार किए गए विशेष मॉडल  जैसे रेल का इंजन, बस, पावर हेक्सा, जैसे अनेक लाइव मॉडल  का प्रदर्शन किया गया। जिनका अवलोकन करते हुए मुख्य अथिति  संजीव गोयल सिक्का  द्वारा छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कंपनियों के साथ एम ओ यू करते हुए जॉब वर्क किया जाय एवं रेवेन्यू जेनरेट करने की प्रकिया अपनाई जाए इसके बाद मॉडल तैयार करने वाले सभी ६ जनपदों के 16 छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही अनुदेशकों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया एवम छात्रों को स्वरोजगार हेतु तैयार करने मै सत प्रतिशत भागीदारी करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने हेतु सुभकामनना दी। 

इसके अतिरिक्त नोडल प्रधानाचार्य  सी पी अग्रवाल द्वारा जनपद मै आई टी आई पास युवाओं को अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने वाली ३ कंपनी जिनमे गुजराल स्पोर्ट्स, होटेज इंडिया लि एवम क्लाइमटाइजर्स लि को प्रतीक चिन्ह देकर  सतेन्द्र भराला  मुख्य अथिति श्री संजीव सिक्का जी राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।

मुख्य अथिति द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों के बारे मै बताते हुए स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह मीडिया प्रभारी द्वारा करते हुए सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया गया

नोडल प्रधानाचार्य द्वारा सभी अथितियों  संजीव गोयल सिक्का सभापति यू पी उपभोक्ता संघ व राज्य मंत्री तथा  सतेन्द्र भराला छेत्रिया मंत्री भाजपा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया 

संस्थान के ऐसे २ पुरातन छात्र श्री प्रिंस कुमार  जिसने वेल्डर ट्रेड से आई टी आई कर स्वरोजगार करते हुए ४ अन्य युवाओं को रोजगार दिया तथा कु पूनम देवी ने श ब्यूटीशियन से कोर्स पूर्ण कर अपना श्री जी ब्यूटी पार्लर एवम योग केंद्र स्थापित कर ४ अन्य को रोजगार का मौका दिया उनके द्वारा किए उत्कृष्ट कार्य के आधार पर उनको भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर सभी संस्थानों के प्रधानाचार्य श्रद्धा सिंह, प्रधानाचर्या बच्चा पार्क, पूनम सिंह प्रधानाचार्य सरधना, मोहित सैनी, मनोज गुप्ता, उदयवीर सिंह, मेघा , निर्मला,श्रेष्ठ तुली एवम कुलदीप सिंह का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts