सहारनपुर में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का कपड़ा जलकर हुआ राख
सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड नेशनल मॉडल स्कूल के सामने स्थित लिबाज क्लॉथ हाउस में बीती रात अचानक आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपयों का कपड़ा जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम गांव सुहागनी निवासी कपिल अपनी कपड़े की दुकान बंदकर घर चला गया था।
इस दौरान अचानक उसकी दुकान में आग लग गई। बाहर निकलते धुएं व आग की लपटों को देख ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग लगने की सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड व दुकान स्वामी को दी। मौके पर पहुचीं फायर ब्रिगेड ने स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से किसी तरह दुकान का शटर तोड़ आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
बता दें कि गांव सुहागनी निवासी कपिल कुमार की नागल कस्बे के गुरुद्वारा रोड पर लिबास क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े की दुकान है। कपिल रोज की तरह रविवार को भी देर शाम अपनी दुकान बंद कर गांव लौट गया था।


No comments:
Post a Comment