“पोषण भीपढ़ाई भी” की थीम पर हुआ पढ़ाई पाठशाला का ऑनलाइन आयोजन

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपदों में हुआ प्रसारण

 

गाजियाबाद, 26 जुलाई, 2023। पोषण 2.0 तथा सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों को शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को पढ़ाई पाठशाला का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री (बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग) बेबी रानी मौर्य तथा राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक पाठशाला का आयोजन हुआ। पोषण भीपढ़ाई भी” की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध शिक्षा संबंधित संसाधनों के समुचित उपयोग को बढ़ावा देना है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शशि वार्ष्णेय ने बताया - पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अलावा विषय विशेषज्ञों द्वारा थीम की आवश्यकतामहत्व एवं उपयोगिता आदि के संबंध में जानकारी दी गईजिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में सीधा प्रसारण किया गया। कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के मानसिक विकास के  लिए खेल-खेल में पढ़ाई कराए जाने को नई थीम पर कार्य किए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं विशेषज्ञों को प्रोत्साहित किया गया तथा बच्चों के सही विकास के लिए पोषण के साथ - साथ नित नये प्रयोग एवं खेल के जरिए बच्चों को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। 

जनपद गाजियाबाद में पढ़ाई पाठशाला कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारीसमस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआईसी के माध्यम से जुड़े। जनपद की मुख्य सेविकाआंगनबाड़ी कार्यकर्तासहायिकाआशा तथा पंजीकृत गर्भवती महिलाधात्री महिलाएं तथा बच्चों के अभिभावक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्मार्ट फोन के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम से जुड़े सभी लोग काफी उत्साहित दिखे। खासकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने इस पहल को लेकर खुशी जाहिर की और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई पाठशाला शुरू किए जाने की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts