हापुड़ में पटाखा बुलेट बाइक साइलेंसरों पर चला बुलडोजर

हापुड़ SP की चेतावनी अभियान रहेगा जारी

हापुड़ । अभी तक आपने मकानों पर बुलडोजर चलते देखा होगा। लेकिन हापुड में सोमवार को बुलट बाइक से पटाखा छोडने वाले साइलेसरों पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस ने सडक कुटने वाले रोड राेलर से कुचलवा दिया। पुलिस का यह कार्य चर्चो का विषय बना हुआ है। 

हापुड़ में  काफी समय से बुलेट बाईकों पर सवार होकर युवा मौहल्लों व बाजारों में सड़कों पर चलते समय बुलेट मोटरसाइकिल सवार अचानक साइलेंसर से पटाखे छोड़ते हुए पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाते थे।इसके कारण कई बार हादसे हो चुके है। कई बार जिस समय बुलेट वाले पटाखा को साइलेंसर से छोडते थे उनके आसपास चलने वाले वाहनों में हडकंप मचा जाता था। कई बार पटाखे छूटने से सडक दुर्घटना भी हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। काफी संख्या में ऐसी बुलेट को पकड कर उनका चालान काट कर साइलेंसरों को निकलवा लिया। सबकों थानों में जमा करा लियागया। सोमवार का पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में  करीब सैकड़ों बुलेट बाइकों साइलेंसर खुलवाकर सड़क पर रखवाकर रोलर के माध्यम से नष्ट करवाया गया है।जिसके बाद से बुलेट बाइक चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।  हापुड के एसपी ने कहा है ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts