डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को संचालित किया जाए प्रमुखता के साथ-डीएम
हापुड। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन सामान्य को समय से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनपद में बहुत ही माइक्रो प्लान के साथ संचालित किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक सरलता के साथ पहुंच सके।
उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग शासी निकाय के अधिकारियों के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है सभी अधिकारीगण एवं चिकित्सकगण अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में निरंतर स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों एवं समस्त आवश्यक मेडिकल सयंत्र की उपलब्धता रहें। डीएम ने जिला स्वास्थ समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान समाप्त हो गया है परंतु अधिकारीगण अभी भी एक्टिव रहकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए वेक्टर जनित को लेकर व्यापक स्तर पर स्कूलों, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें और आम जनमानस को डेंगू के बुखार के लक्षण एवं उनसे बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर एंटी लारवा, फागिंग तथा साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए।
रूटीन टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया की सभी प्रभारी अपने-अपने एसडीएम, तहसीलदारों, ग्राम प्रधानों, प्रभावशाली व्यक्तियों, धार्मिक नेताओं से संपर्क स्थापित करते हुए संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आगामी 7 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद की आंगनबाॅडी कार्यकत्रियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सभी आंगनबाॅडी कार्यकत्रियों को समय रहते प्रशिक्षण दिया जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डीपीएम , जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment