लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढग से कराया जाये पूर्ण-सीडीओ
सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी मुख्यमंत्री के 37 विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रम व 50 लाख से बडी परियोजनाओ की समीक्षा बैठक
मेरठ । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के 37 विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में सीडीओ द्वारा निर्देश देते हुये समस्त विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढग से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाये।
सीडीओ द्वारा चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सेतु विभाग, विद्युत विभाग, मत्स्य पालन विभाग, लोक निर्माण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, जिला समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, सेवायोजन विभाग की समीक्षा की गयी तथा कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग के अंतर्गत सहभागिता व पशुओ में टीकाकरण, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति, चिकित्सा विभाग के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर आदि की समीक्षा की गयी। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी से शासन से प्राप्त लक्ष्य, मत्स्य पालन हेतु भूमि का चिन्हांकन तथा पट्टा आवंटन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सीडीओ द्वारा 50 लाख रूपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा की गयी। बैठक में सीडीओ द्वारा विभागावार निर्माणाधीन परियोजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुसार समयबद्धता के साथ कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें तथा जो परियोजना शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है संबंधित विभाग को हैण्डओवर किया जाये। पुलिस विभाग में निर्माणाधीन आवास एवं अन्य निर्माण इकाईयों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओ को लक्ष्य के अनुसार पूर्ण किया जाये। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment